Header Ads

दूसरों की मदद में युवक ने गंवाई जान, अब मदद के लिए भटक रहे पत्नी-बच्चे ..

बिजली का कनेक्शन जोड़ने के लिए बुलाया. दरअसल, रविंद्र चौबे के खेतों में चलने वाले बोरिंग के लिए खेतों से होकर नंगा तार गया था. जिससे उनका कनेक्शन टूट गया था. उसी तार में कनेक्शन कराने के लिए वह शक्ति को ले गए थे. उन्होंने शक्ति से बताया कि तार में करंट नहीं है. 
- खेतों में गुजर रहे नंगे तार में कनेक्शन करने गया था युवक
- मामले में धमकी दे रहे हैं आरोपी, एसपी से लगाई गई गुहार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लरई गाँव के रहने वाले युवक शक्ति राय के बिजली की चपेट में आकर हुई मौत के बाद उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. उसकी पत्नी सीमा देवी तथा पांच छोटे छोटे बच्चे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. दूसरी तरफ, मामले में  नामजद बनाए गए  अभियुक्तों के साथ-साथ बिजली विभाग के विरुद्ध भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.  जिसके कारण  जन आक्रोश भी  उबल रहा है.

बताया जाता है कि, घटना के दिन स्थानीय थाना क्षेत्र के जरीगांवा के रहने वाले रविंद्र चौबे नामक व्यक्ति ने पास के ही लरई गाँव के  रहने वाले मंगला राय के 32 वर्षीय पुत्र शक्ति राय को बिजली का कनेक्शन जोड़ने के लिए बुलाया. दरअसल, रविंद्र चौबे के खेतों में चलने वाले बोरिंग के लिए खेतों से होकर नंगा तार गया था. जिससे उनका कनेक्शन टूट गया था. उसी तार में कनेक्शन कराने के लिए वह शक्ति को ले गए थे. उन्होंने शक्ति से बताया कि तार में करंट नहीं है. क्योंकि, ट्रांसफार्मर के पास से कनेक्शन छुड़ा दिया गया है. जिसके बाद शक्ति ने अपने दोनों हाथों से तार को पकड़ लिया. लेकिन, तार में करंट प्रवाहित था जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से रविंद्र चौबे नामक व्यक्ति फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, मृतक के परिजनों के द्वारा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


इधर घटना में आरोपी बनाए गए अभियुक्त भी लगातार मृतक की पत्नी तथा परिवार वालों को धमकी दे रहे हैं। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना होता देख मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक के यहां पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है।








No comments