Header Ads

गंगा के जल में उफान, नावों का परिचालन बंद ..

सभी नाविकों को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है कि वह छोटी नावों का परिचालन गंगा में बिल्कुल ना करें. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें दंडित किया जाएगा.

- केवल बड़ी नाव(स्टीमर) का हो रहा परिचालन.
- सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम ने दिए निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि तथा पानी में उफान के कारण गंगा में नावों का परिचालन खतरे से खाली नहीं है. नावों के पलटने से बड़ी दुर्घटना भी सामने आ सकती है. ऐसे में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देशानुसार गंगा में छोटी नावों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जलस्तर में वृद्धि हो रही है. साथ ही साथ गंगा में उफान जैसी स्थिति है. ऐसे में छोटी नावों का परिचालन खतरे से खाली नहीं है. हालांकि, बड़ी नावों के परिचालन में कोई खतरा नहीं है. सभी नाविकों को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है कि वह छोटी नावों का परिचालन गंगा में बिल्कुल ना करें. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें दंडित किया जाएगा.

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, तेज हवाओं के कारण जल में भी उफान जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन के द्वारा नावों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि, बड़े स्टीमर का प्रयोग परिचालन के लिए किया जा रहा है.








No comments