Header Ads

बकरीद को लेकर डीएम-एसपी का संयुक्त आदेश जारी, विधि-व्यवस्था को लेकर मातहतों को निर्देश ..

शनिवार को समाहरणालय में इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को द्वय अधिकारियों ने संबोधित किया और उन्हें कर्तव्य में लापरवाही नहीं बरतने तथा सजग रहने की हिदायत दी.

- समाहरणालय सभागार में मातहतों के साथ हुई बैठक.
- कर्तव्य में लापरवाही नहीं बरतने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं प्रभारी आरक्षी अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया गया है. इस दौरान पर्व को लेकर विभिन्न निर्देश दिए गए हैं. इधर, शनिवार को समाहरणालय में इस अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को द्वय अधिकारियों ने संबोधित किया और उन्हें कर्तव्य में लापरवाही नहीं बरतने तथा सजग रहने की हिदायत दी.

संयुक्त आदेश के जरिए 110 स्टैटिक दंडाधिकारी, 12 सेक्टर दंडाधिकारी एवं चार जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिले के विभिन्न स्थलों पर कर दी गई है. इधर, समाहरणालय सभागार में अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं गतिशील रहकर अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रहने को कहा तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नहर रखने की सलाह दी. इस दौरान थानावार शांति समिति की बैठक किए जाने की भी जानकारी ली गई और जिन थानों में अब तक शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहां उसे अविलंब कर लेने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को सूचना संग्रहण पर विशेष ध्यान देते हुए सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समहर्ता, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बक्सर एवं डुमरांव, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.








No comments