Header Ads

अब डुमरांव में यूपीएससी व बीपीएससी की तैयारी का सुनहरा अवसर ...

व्यस्थापक रविशंकर श्रीवास्तव  ने बताया कि कम समय में तैयारी कर प्रशासक बनने के सपने को साकार किया जा सकता है. उन्होंने बताया की नामांकन शुरू है. तथा 16 अगस्त को दिन के 11 बजे से नया बैच व टेस्ट सीरीज शुरु हो जाएंगी.
   
                                                       
- दारोगा, रेलवे, बिहार एसएससी की कराई जाएगी तैयारी.
- नामांकन के पूर्व डेमो का भी दिया जा रहा है मौका.
                                                                   
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आईएएस व बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र व छात्रों के लिये अच्छी खबर है. इसके लिये उन्हें अब पटना, दिल्ली अथवा ईलाहाबाद नही जाना पड़ेगा. क्योंकि डुमरांव के राजगढ़ में एडॉस आईएएस अकादमी खुल गया है, जहां दिल्ली के एक्सपर्ट अमित सर द्वारा तैयारी कराई जाएगी. ग्रामीण परिवेश के बताया जा रहा है कि युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर एकाडमी कम समय मे गुणवत्तापूर्ण तैयारी कराने का विकल्प लेकर आई है. मालूम हो कि, इनके मार्गदर्शन में बहुत सारे स्टूडेंट्स अंतिम रूप से सफल हुए है. 

इस सम्बंध में एक्सपर्ट ने बताया कि, कोई भी छात्र यदि समय पर लक्ष्य साध कर पढ़ाई करे तो वो निश्चित सफल होगा. इसके लिये ज़रूरी है सही मार्गदर्शन में तैयारी करना. बीपीएससी 65 वीं की तैयारी करने वालों के लिये  यह एक सुनहरा मौका है. जहां विशेष तरीके से पढ़ाई करने का यहाँ के छात्रों को मौका मिल रहा है. वहीं व्यस्थापक रविशंकर श्रीवास्तव  ने बताया कि कम समय में तैयारी कर प्रशासक बनने के सपने को साकार किया जा सकता है. उन्होंने बताया की नामांकन शुरू है. तथा 16 अगस्त को दिन के 11 बजे से नया बैच व टेस्ट सीरीज शुरु हो जाएंगी. वहीं नामांकन कराने वाले छात्रों को 1 दिन का डेमो भी दिया जाएगा.







No comments