Header Ads

बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में लगी भयंकर आग, जान बचाकर भागे यात्री ..

आग लगने के बाद जब तक उस पर काबू पाने के प्रयास किए जाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते वीआईपी रूम के एसी, सोफ़ा समेत लाखों रुपयों की संपत्ति जलकर राख हो गई. 

- शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते-देखते किया भारी नुकसान.
- जीआरपी एवं आरपीएफ ने दिखाई तत्परता फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अवस्थित वीआईपी रूम में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जा रहा है कि, यह आग शार्ट सर्किट से लगी थी. आग लगने के बाद जब तक उस पर काबू पाने के प्रयास किए जाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते वीआईपी रूम के एसी, सोफ़ा समेत लाखों रुपयों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि बाद में आरपीएफ़ तथा जीआरपी की तत्परता एवं फायर ब्रिगेड के ससमय पहुंचने के कारण आग पर काबू पा लिया गया.

शाम तकरीबन 4 बजे आग लगने की घटना होने के बाद प्लेटफार्म पर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे। यह स्थिति देख जीआरपी तथा आरपीएफ के द्वारा बेहद बुद्धिमता पूर्ण तरीके से आग पर काबू पाने के तात्कालिक प्रयास शुरू कर दिए गए. साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से यात्रियों से संयम बरतने की अपील भी की जाने लगी तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व बहुत हद तक आग पर काबू पा लिया गया था. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण वीआईपी रूम में रखे मूल्यवान सामान आग की भेंट चढ़ गए हैं. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.








No comments