Header Ads

"बक्सर सावन फेट 2019" का भव्य आगाज़ ..

उन्होंने बताया कि सोमवार को फैंसी ड्रेस, रैंप वॉक तथा डांस प्रतियोगिता संध्या छह बजे से आठ बजे तक होगी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद मीना सिंह मौजूद रहेंगी.

- विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए प्रतिभागी.
- सोमवार को फैशन शो तथा डांस प्रतियोगिता के साथ होगा समापन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के अम्बेडकर चौक के समीप स्थित श्याम उत्सव वाटिका में दो दिवसीय सावन उत्सव "बक्सर सावन फेट 2019" का आयोजन इवेंट क्लिक के बैनर तले किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही साथ प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओं का ज्ञान भी प्रदान किया गया. बाद में मौके पर मौजूद जजों ने प्रतिभागियों की कलाकारी के अनुसार उन्हें श्रेणीबद्ध किया. 

इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के विमल कुमार ने बताया कि आयोजन में रंगोली प्रतियोगिता पेंटिंग गेम्स, डिफेंस सेशन, जुंबा सेशन के साथ-साथ मॉडल रैंप वॉक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. विमल ने बताया कि मेहंदी रंगोली पेंटिंग गेम्स तथा डिफेंस और जुंबा सेशन रविवार को कराया गया है. जिसमें अनन्या अग्रवाल की पेंटिंग सर्वाधिक चर्चा में रही अनन्या ने गर्ल्स रिस्पेक्ट की तस्वीर बनाई.

जिसमें बतौर जज भूमिहार-ब्राह्मण उच्च विद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. हिंगमणि, तथा अंग्रेजी शिक्षक राहुल जायसवाल मौजूद रहे. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीपीओ की पत्नी मौजूद रही. उन्होंने बताया कि सोमवार को फैंसी ड्रेस, रैंप वॉक तथा डांस प्रतियोगिता संध्या छह बजे से आठ बजे तक होगी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद मीना सिंह मौजूद रहेंगी. वहीं, कार्यक्रम की  समाप्ति पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

इस आयोजन में गरिमा शर्मा, राहुल कुमार, अजय कुमार, अभिराम दुबे, अजीत पटेल, सरिता कुमारी,  प्रकाश, तृप्ति, सोनी, अनिकेश आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.








No comments