Header Ads

छात्रा के चेहरे पर गर्म सब्जी फेंकने का आरोप ..

उन्होंने बताया कि, रसोइया से सब्जी परोसने के दौरान भूलवश यह दुर्घटना हो गई थी. जिसे राजनीतिक रुप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जहां बच्ची का इलाज कराया गया वहीं रसोइया के विरुद्ध भी कारवाई किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

- इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर गांव का है मामला.
- प्रभारी प्राचार्य ने बताया, मामले को दिया जा रहा राजनीतिक रूप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर मध्य विद्यालय में कथित तौर पर रसोइए द्वारा एक स्कूली बच्ची के ऊपर गर्म सब्जी फेंक देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी सुरेंद्र शर्मा की पुत्री छवि कुमारी हकीमपुर मध्य विद्यालय के कक्षा 7 की छात्रा है. बताया जा रहा है कि वह खिचड़ी लेने के लिए बैठी थी, इसी दौरान सेविका किरण देवी ने उसके चेहरे पर गर्म सब्जी फेंक दी. जिससे कि, उसका चेहरा जल गया.
इस इस संदर्भ में सेविका के द्वारा बताया गया है कि, सब्जी परोसने के दौरान भूलवश यह दुर्घटना हो गई है. वहीं, इस संदर्भ में प्रभारी प्राचार्य विजय प्रसाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि, रसोइया से सब्जी परोसने के दौरान भूलवश यह दुर्घटना हो गई थी. जिसे राजनीतिक रुप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जहां बच्ची का इलाज कराया गया वहीं रसोइया के विरुद्ध भी कारवाई किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.













No comments