आत्मा में विभिन्न पदों के लिए दावा आपत्ति कल तक ..
उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति के लिए 29 अगस्त अंतिम तिथि है. इस तिथि को अभ्यर्थी pd.atmabxr-bih@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। अथवा स्वयं कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.
- विभिन्न पदों पर रिक्तियों के आलोक में आमंत्रित किए गए थे आवेदन.
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति करेंगी चयन प्रक्रिया को पूरा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोई रिक्तियों के मद्देनजर लिए गए आवेदन में दावा आपत्ति की तिथि 29 अगस्त निर्धारित है.
दरसअल, आत्मा में कुल 42 पदों पर हुई रिक्तियों के आलोक में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसमें बीटीएम पद पर 7, एटीएम पद के लिए 26 तथा अकाउंटेंट पद के लिए 9 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. सभी पदों को मिलाकर 2,308 आवेदन प्राप्त हुए. प्राप्त आवेदनों के आलोक में 26 अगस्त को मेधा सूची प्रकाशित की गई थी तथा 28 को 29 अगस्त को दावा आपत्ति के लिए तिथि निर्धारित की गई थी. दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 3 सितंबर को चयन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा.
जानकारी देते हुए आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने बताया कि इन पदों के लिए जनवरी में बामेती की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए गए थे. उन्होंने बताया कि, चयन समिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी शामिल हैं. इस टीम के द्वारा आवेदकों का अंतिम चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति के लिए 29 अगस्त अंतिम तिथि है. इस तिथि को अभ्यर्थी pd.atmabxr-bih@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। अथवा स्वयं कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.
Post a Comment