युवा व्यवसायी अजीत के निधन से स्तब्ध हैं सभी ..
मित्रता निभाने में अजीत का कोई जोड़ नहीं था. सभी मित्रों के साथ-साथ अजीत अपने जानने वाले हर व्यक्ति के चहेते थे. विकट परिस्थितियों में भी वह सदैव मुस्कुराते रहते थे. हालांकि, अजीत इस नश्वर दुनिया को इतनी जल्दी छोड़ कर चले जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था.
- कैलाश बजाज ऑटो के प्रोपराइटर थे अजीत सिंह
- लीवर की बीमारी के कारण हुआ दुखद निधन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कैलाश बजाज ऑटो के प्रोपराइटर अजीत सिंह का लीवर की बीमारी के कारण दुखद निधन मंगलवार को हो गया. उनके निधन से उनके परिजनों तथा रिश्तेदारों मित्रों तथा चाहने वालों समेत जिले के तमाम व्यवसायी स्तब्ध हैं. हंसमुख तथा मिलनसार अजीत यूं दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे. ऐसा कभी किसी ने नहीं सोचा था.
अजीत के स्कूली मित्र बताते हैं कि, मित्रता निभाने में अजीत का कोई जोड़ नहीं था. सभी मित्रों के साथ-साथ अजीत अपने जानने वाले हर व्यक्ति के चहेते थे. विकट परिस्थितियों में भी वह सदैव मुस्कुराते रहते थे. हालांकि, अजीत इस नश्वर दुनिया को इतनी जल्दी छोड़ कर चले जाएंगे यह किसी ने नहीं सोचा था. अजीत ने कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की थी. व्यवसायी जगत के साथ-साथ उन्होंने लोगों के दिलों में भी अपनी वह जगह बनाई है जो कभी मिट नहीं सकती. अजीत अपने पीछे एक 3 वर्षीय पुत्र भी छोड़ गए हैं. उस मासूम में जिसने अभी ठीक से अपने पिता का चेहरा पहचाना भी नहीं होगा, उसके सर से पिता का साया उठ जाना हर किसी को व्यथित कर दे रहा है.
Post a Comment