दालमोट खरीदने गई युवती को मारी गोली, पीठ में फंसी, गंभीर हालत में रेफर ..
बताया जा रहा है कि युवती की सहेली तथा स्वयं युवती ने भी उस युवक की पहचान तो कर ली है. लेकिन, कोई भी अभी मुंह नहीं खोल रहा. यह भी माना जा रहा है कि युवक युवती को पूर्व से भी पहचानता होगा.
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का है मामला.
- मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक युवती को गोली मार दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब युवती अपनी एक सहेली के साथ दुकान पर दालमोट खरीदने गई थी. युवती को घायल अवस्था में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर मे ले जाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे आरा रेफर कर दिया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी रामदेव सिंह की 21 वर्षीय पुत्री ज्योति बुधवार की शाम तकरीबन 6:45 बजे अपनी एक सहेली के साथ स्थानीय दुकान से दालमोठ खरीदने के लिए गई थी. उसी वक्त
एक युवक ने उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवती की सहेली तथा स्वयं युवती ने भी उस युवक की पहचान तो कर ली है. लेकिन, कोई भी अभी मुंह नहीं खोल रहा. यह भी माना जा रहा है कि युवक युवती को पूर्व से भी पहचानता होगा. तीन भाइयों तथा दो बहनों में सबसे छोटी युवती के सभी भाई-बहनों की शादी हो गई है. ऐसे में छोटी-मोटी खरीदारी के लिए दुकान पर उसका आना जाना लगा रहता था.
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक युवती जब अपनी सहेली के साथ दुकान पर गई थी. उस वक्त युवक वहां मौजूद था तथा उसने गोली चलाई. संयोगवश सहेली दुकान में चली गई थी लेकिन उसकी युवती बाहर ही थी. जिसे पीठ में गोली लग गई गोली की आवाज सुनकर वह जल्दी से बाहर निकली तथा अपनी सहेली को संभाला. तब तक हमलावर वहां से भाग चुका था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में परिजन तथा कोई भी स्थानीय लोग अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि, यह मालूम चला है कि युवती कुछ देर पूर्व भी दुकान से डालमोट खरीद कर ले गई थी तथा पुनः उस दुकान पर वापस आई तो उसे गोली मार दी गई.
Post a Comment