दो बहनों के चक्कर में हुई भोजपुरिया कलाकार की हत्या ..
यह बात उज्जवल को नागवार गुजरती थी. जिसको लेकर उसने अमित को कई बार समझाया तथा कहा था कि वह उसकी प्रेमिका को काम नहीं दे. हालांकि, अमित उसकी बात को नहीं मान रहे थे.
- एक ही घर की दो लड़कियों से प्यार करते थे अमित तथा हत्यारा उज्जवल
- मामूली विवाद में कर दी गई अमित की हत्या.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एमआर भोजपुरिया के हास्य कलाकार अमित सिंह की हत्या का राज खुल गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक अमित जिस लड़की से प्यार करते थे उनकी छोटी बहन से चौगाईं के अजय सिंह का पुत्र उज्जवल भी प्यार करता था. बताया जा रहा है कि अमित अपनी प्रेमिका के छोटी बहन को प्रेमिका के कहने पर कभी-कभार शूटिंग में भी शामिल किया करता था. बताया जा रहा है कि यह बात उज्जवल को नागवार गुजरती थी. जिसको लेकर उसने अमित को कई बार समझाया तथा कहा था कि वह उसकी प्रेमिका को काम नहीं दे. हालांकि, अमित उसकी बात को नहीं मान रहे थे. बताया जा रहा है कि यह बात इतनी गंभीर हो जाएगी इस पर कभी किसी ने सोचा नहीं था.
जिस रात अमित की हत्या हुई उस रात वह अपने साथियों के साथ एक शूटिंग को कंप्लीट कर अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उज्जवल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अमित की हत्या कर दी. हालांकि, मामले में पुलिस ने बेहद बारीकी से पड़ताल की और अंततः सच्चाई सामने निकल कर आ गई. बताया जा रहा है कि उज्जवल का एक और साथी अभी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
उज्जवल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
Post a Comment