Header Ads

नगर परिषद के नए पार्क में लगाई गई ऑक्सीजन की फैक्ट्री ..

उन्होंने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन देते हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा एवं उनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेवारी होनी चाहिए. इस दौरान एसडीओ ने आम लोगों से आह्वान किया कि वे भी अपने घरों के आसपास पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर उन्हें संरक्षित करें. 

- एसडीएम के नेतृत्व में प्रबुद्ध जनों ने किया पौधरोपण.
- पर्यावरण संरक्षण का एसडीएम ने दिया संदेश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के किला मैदान के पास नाथ बाबा मंदिर के समीप नगर परिषद द्वारा बनाए गए नए पार्क में ऑक्सीजन की फैक्ट्री लगाई गई. दरअसल, मंगलवार को यहां 51 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र द्वारा पार्क में इन पौधों का रोपण किया गया तथा पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प दोहराया. 

कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया. उन्होंने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन के रूप में जीवन देते हैं. इसलिए उनकी सुरक्षा एवं उनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेवारी होनी चाहिए. इस दौरान एसडीओ ने आम लोगों से आह्वान किया कि वे भी अपने घरों के आसपास पौधे लगाएं और उनकी देखभाल कर उन्हें संरक्षित करें. इससे पर्यावरण की समस्या से जूझ रही धरती को तो राहत मिलेगी ही बक्सर भी हरा-भरा हो जाएगा. वहीं, मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के सर्वाेत्तम मित्र हैं. दुर्भाग्यवश हम प्रतिवर्ष उनकी कटाई करते जा रहे हैं. फलस्वरूप उनकी संख्या लगातार कम होती जा रही है और हमारे वातावरण और पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. इसलिए पेड़ों के प्रति हमें अपनी चेतना बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी, मनीष कुमार सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, प्रतिक्या कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.











No comments