तकनीक का झोल: छुट्टी के दिन में भी चल रहे हैं आरटीपीएस काउंटर ..
इस बात का खुलासा तब हुआ जब सोहनी पट्टी के रहने वाले गणेश कुमार नामक एक आवेदक ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया. उनके आवेदन की पावती पर 12 अगस्त की तिथि अंकित थी.
- आरटीपीएस काउंटर से मिल रही गलत पावती
- लोक सेवाओं के अधिकार के तहत पहुंच रहे हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगे आरटीपीएस काउंटर पर लोक सेवाओं के अधिकार के आवेदनों को देने के लिए पहुंचे लोगों को एक अजीब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, लोगों को पावती में गलत तिथि अंकित कर दी जा रही है. मसलन, किसी ने यदि मंगलवार अथवा बुधवार को आवेदन दिया तो उसे रविवार अथवा सोमवार की तिथि में पावती मिलेगी. बताया जा रहा है कि, आवेदन की पावती पर वह तिथि भी अंकित रह रही है जिस तिथि को सरकारी छुट्टी घोषित है. ऐसे में लोगों के समक्ष असमंजस की स्थिति बनी रह रही है कि तय समय सीमा के अंदर उन्हें सेवाएं प्राप्त भी हो सकेंगी नहीं.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब सोहनी पट्टी के रहने वाले गणेश कुमार नामक एक आवेदक ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया. उनके आवेदन की पावती पर 12 अगस्त की तिथि अंकित थी. जबकि, इस दिन बकरीद को लेकर छुट्टी घोषित की गई थी. आवेदनकर्ता ने इस बात की शिकायत जब काउंटर पर बैठे कर्मी से की तो उन्होंने इस विषय पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. मजबूरन, उक्त व्यक्ति ने मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखा. इस संदर्भ में जब अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से इस तरह की समस्या हुई होगी. हालांकि, इसे तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा.
Post a Comment