Header Ads

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत ..

कन्हैया को निशाना बनाकर गोली चला दी. गोली कन्हैया के पैर में लगी जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गया. गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकलने में सफल रहा. उधर, जैसे ही घटना की जानकारी कन्हैया के परिजनों को मिली उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया.

- आपसी विवाद बताया जा रहा है घटना का कारण
- परिजनों के बीच कोहराम, स्थानीय लोगों में आक्रोश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. उधर, गंभीर अवस्था में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद जहां परिजनों के बीच कोहराम मच गया वहीं स्थानीय इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया.

घटना शाम तकरीबन 7:30 बजे हुई. उस वक्त स्थानीय निवासी युवक कन्हैया यादव , पिता स्व. शिवनाथ यादव स्थानीय असकामिनी माता मंदिर के समीप पुलिया पर बैठा हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे तथा कन्हैया को निशाना बनाकर गोली चला दी. गोली कन्हैया के पैर में लगी जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गया. गोली मारने के बाद हमलावर भाग निकलने में सफल रहा. उधर, जैसे ही घटना की जानकारी कन्हैया के परिजनों को मिली उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, अत्याधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण कन्हैया की मौत हो गई.

दो दिन पूर्व हुआ था स्थानीय युवकों से विवाद:

घटना के कारणों संदर्भ में बताया जा रहा है कि कन्हैया का दो दिन पूर्व पांडेय पट्टी के रहने वाले युवकों से विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि उस विवाद को लेकर कन्हैया यादव तथा उन युवकों के बीच तीखी नोकझोंक तथा हाथापाई भी हुई थी. इस घटना के बाद तनातनी का माहौल कायम हो गया था. माना जा रहा है कि उसी घटना को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.


एक वर्ष पूर्व पिता तथा 4 महीने पूर्व हुई थी चाचा की मृत्यु:

कन्हैया के पिता की मृत्यु तकरीबन 1 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी वही तकरीबन 4 माह पूर्व कन्हैया के चाचा स्पर्शाघात के शिकार हो गए थे. इसी बीच एक ही परिवार में यह तीसरी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतक की शादी कुछ वर्षों पहले ही हुई थी. उसकी तीन वर्ष तथा दो वर्ष की दो पुत्रियां हैं. मृतक के घर में अब केवल उसका छोटा भाई बचा है. जो पिछले दिनों काम की तलाश में दिल्ली गया हुआ है.








No comments