स्वाधीनता दिवस की तैयारियां शुरु, किला मैदान में गूंजी बूटों की धमक ..
किला मैदान में भी जवानों के बूटों की आवाज गूंज रही हैं. बताया जाता है कि वहां परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. दूसरी तरफ सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही हैं.
- किला मैदान में आयोजित होगा मुख्य समारोह
- प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करेंगे ध्वजारोहण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. सरकारी व गैर सरकारी विभिन्न संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी के तहत किला मैदान में भी जवानों के बूटों की आवाज गूंज रही हैं. बताया जाता है कि वहां परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. दूसरी तरफ सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही हैं. वहां कार्यक्रमों को लेकर रिहर्सल का दौर शुरू है. शिक्षण संस्थानों में एक तरफ परेड का रिहर्सल किया जा रहा है तो दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारियां की जा रही हैं. उधर, प्रारंभिक विद्यालयों में प्रभातफेरी की तैयारी में सभी जुटे हुए हैं. पंद्रह अगस्त को लेकर रेलवे ने भी मंडल के सभी स्टेशनों को हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस बाबत सभी स्टेशनों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन भी इन तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे.
बता दें कि, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन किला मैदान में होगा. प्रशासनिक हलके से प्राप्त जानकारी के अनुसार किला मैदान में प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि इस अवसर तिरंगा फहराएंगे. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Post a Comment