परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बने अशोक कुमार पांडेय ..
मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले न्यायाधीश पूर्व में भी बक्सर व्यवहार न्यायालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जिसके बाद इनका गया स्थानांतरण हो गया था.
- गया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के रूप में है वर्तमान पदस्थापन
- पूर्व में भी बक्सर व्यवहार न्यायालय से जुड़ा है रिश्ता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटना उच्च न्यायालय के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के आलोक में न्यायाधीशों की नियुक्ति विभिन्न जिलों में की गयी है. इसी क्रम में बक्सर के कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर अशोक कुमार पांडेय को नियुक्त किया. वह अभी गया में बतौर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के रूप में कार्यरत हैं.
बताया जा रहा है कि मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले न्यायाधीश पूर्व में भी बक्सर व्यवहार न्यायालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जिसके बाद इनका गया स्थानांतरण हो गया था. इसके पहले भी वह बक्सर व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय के रूप में कार्य कर चुके हैं.
Post a Comment