Header Ads

गजाधर गंज तथा मुसाफिर गंज में श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा मां काली पूजन वार्षिकोत्सव

बताया कि प्रतिदिन संध्या 8 बजे माता की आरती होती है. जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से 24 घंटे का अखंड हरीकीर्तन आयोजित किया जाएगा. 

- श्रद्धालु भक्तों द्वारा विधि-विधान से किया जा रहा माता का पूजन.
- भजन संध्या में भक्तों ने लगाए श्रद्धा के गोते.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के गजाधर गंज में मां काली की वार्षिक पूजा बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. पूजा को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह देखाने को मिल रहा है. आपको बताते चले कि, मुख्य पुजारी कृष्णा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा की स्थापना की गई. जिसके बाद विधि-विधान से माँ काली का पूजन किया गया. वहीं, माँ की प्रतिमा को देखने के लिऐ पूरे बक्सर नगर के लोग उपस्थित रहे. इस दौरान मंदिर को आर्कषण ढंग से सजाया गया है. 

पूजा समिति के लोगों ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को पूर्णिमा के दिन हवन के साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया है. माँ काली पूजन के दौरान रात्रि में भजन का कार्यक्रम रखा गया जिसके आयोजक अजीत यादव थे वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन डुमराँव विधायक ददन यादव  ने दीप प्रज्वलित कर के किया. पूजा के दौरान भक्तों के द्वारा मां काली की गगनभेदी नारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. मां काली के दर्शन के लिए जगह जगह से श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है. आयोजक बताते हैं कि, वार्षिक पूजा को लेकर 9 दिनों तक मंदिर में माँ काली की प्रतिमा को स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ व पूजा-अर्चना किया जाता है. 

माँ काली पूजा के भव्य आयोजन में अध्यक्ष कुँवर सिंह, सचिव ज्ञानी सिंह, कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार गुप्ता, संस्कृति कार्यक्रम प्रभार विजय व्यास, सहायक रोहित ओझा, जितेन्द्र पांडेय, धर्मेन्द्र पांडेय, रंजन ओझा समेत सभी श्रद्धालु भक्तों का विशेष योगदान है.

वहीं, मुसाफिर गंज वाली काली माता के मंदिर में 8 अगस्त से जलाभिषेक के साथ ही वार्षिक पूजन उत्सव शुरू हो गया. जिसके बाद लगातार भक्त माता के दर्शन तथा पूजन कर रहे हैं. पूजा समिति के सचिव सुप्रभात गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन संध्या 8 बजे माता की आरती होती है. जिसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से 24 घंटे का अखंड हरीकीर्तन आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद अगले दिन बुधवार को शिव चर्चा के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है. वहीं, 15 अगस्त को सालाना पंचित पूजा के उपरांत कन्या पूजन एवं भंडारे तथा महाआरती और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा. सुप्रभात ने बताया कि इस बीच 14 अगस्त की रात्रि को भव्य देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पूजन कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष अशोक साह, उपसचिव जगनारायण साह, विनोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष शंकर जी वर्मा, उप कोषाध्यक्ष मोनू कुमार तथा व्यवस्थापक राजेंद्र गुप्ता, किरण वर्मा, गुड्डू कुमार चौधरी, जेपी गुप्ता तथा पवन शर्मा के अतितिक्त संरक्षक जय तिवारी, शशि गुप्ता, डॉक्टर यू पी सिंह, जगनारायण राय, सुरेंद्र कुमार राय, जितेंद्र राय, राम नारायण गुप्ता, राम प्रवेश सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, पवन अग्निहोत्री, कपिल मुनि दुबे, बलराम पाठक, सचिन राय के साथ-साथ सभी मोहल्ले वासियों का सहयोग प्राप्त होता है.











No comments