Header Ads

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गूंजता रहा हर-हर महादेव का जयघोष ..

इस सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी होने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. शहर की सभी सड़कों पर जहां अहले सुबह से ही लोगों का हाथों में बेलपत्र और पूजन सामग्री लिए तांता लगा दिखाई दे रहा था. 
श्रद्धा भाव से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में मत्था टेकते श्रद्धालु

- सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता.
- शिव के दरबार में हाजिरी लगाकर भक्तों ने मांगा सुख समृद्धि का वरदान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इस बार सावन की अंतिम सोमवारी पर नगर के सभी शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान हजारों लोगों ने भगवान शिव शंकर भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित कर मंगल की कामना की. इसको लेकर पूरे शहर में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
शिव मंदिर के समक्ष लगी श्रद्धालु भक्तों की भीड़

तीनों लोक के स्वामी भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना बड़ा ही प्रिय होता है. इस सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी होने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. शहर की सभी सड़कों पर जहां अहले सुबह से ही लोगों का हाथों में बेलपत्र और पूजन सामग्री लिए तांता लगा दिखाई दे रहा था. वहीं, नगर के प्रसिद्ध गंगा घाटों पर पवित्र स्नान कर जल लेने वालों की भारी भीड़ लगी रही. 
नाचते गाते जलार्पण को जाते श्रद्धालु

इसको लेकर नगर के रामेश्वरनाथ, सोमेश्वरनाथ, नाथबाबा, गौरीशंकर, सिद्धेश्वर महादेव आदि मंदिरों को एक दिन पूर्व से जहां सजाया संवारा गया था. वहीं नगर के अनेक मंदिरों में अंतिम सोमवारी होने को ले विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई थी. तो दूसरी ओर कई मंदिरों में एक दिन पूर्व से ही अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था. इस बीच सर्वाधिक भीड़ नगर के नाथबाबा मंदिर, रामेश्वरनाथ मंदिर और गौरीशंकर मंदिरों पर देखने को मिली जहां भक्तों की लंबी कतारें जलाभिषेक को खड़ी देखी गई. शहर के हर मंदिर के आस पास किसी मेले जैसा वातावरण दिखाई दे रहा था.
 ब्रह्मपुर मंदिर परिसर में स्थित सरोवर पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

वहीं, दूसरी ओर अंतिम सोमवारी पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. जहां शहर के प्रत्येक मंदिरों पर महिला एवं पुरूष पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. वहीं, शहर के सभी प्रमुख गंगा घाटों पर पुलिस बलों के अलावा गोताखोरों और नौका चालकों को तैनात किया गया था. साथ ही यातायात को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर भी अतिरिक्त महिला तथा पुलिस बल को तैनात किया गया था. जो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते नजर आए.
गोलाघाट मंदिर में हुई भगवान भोलेनाथ की भव्य सजावट











No comments