Header Ads

साबित ख़िदमद फॉउंडेशन ने की शिव के भक्तों की सेवा ..

डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब के द्वारा समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं. वहीं, साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के द्वारा भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की जाती है.

- नाथ बाबा मंदिर के समीप रोट्रेक्ट क्लब के साथ मिल लगाया था संयुक्त स्वास्थ्य शिविर.
- चिकित्सकों ने रोगियों का किया प्राथमिक उपचार, प्रदान की निशुल्क दवाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सावन की अंतिम सोमवारी को शिव मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर रोट्रेक्ट क्लब एवं साबित खिदमत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नाथ बाबा मंदिर के समीप एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी तथा संयोजक डॉ. दिलशाद आलम के साथ-साथ रोट्रेक्ट के वेद प्रकाश, सूरज गुप्ता, सैयद शाहिद रजा तथा कई चिकित्सक मौजूद रहे. इस दौरान मंदिर में आने वाले शिव भक्तों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की.

इस बाबत जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के संयोजक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि रोटरेक्ट क्लब के द्वारा समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं. वहीं, साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के द्वारा भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की जाती है. इसी क्रम में सावन में विभिन्न शिव मंदिरों के समीप इस तरह के शिविर लगाकर नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है. आज यह सुखद संयोग ही है कि सावन की सोमवारी तथा बकरीद का दोनों एक ही दिन है. ऐसे में लोगों की सेवा से एक अलग ही अनूभूति हो रही है. उन्होंने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के द्वारा आगे भी इस तरह के प्रयास किए जाते रहेंगे.











No comments