Header Ads

बक्सर शिफ़्ट हुए कुख्यात लंबू शर्मा व अन्य, बढ़ाई गई जेल की सुरक्षा ..

दरअसल, न्यायालय ने लंबू शर्मा को फांसी तथा उसके अन्य साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. लंबू शर्मा के बक्सर पहुंचने के बाद केंद्रीय कारा के भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो अतिरिक्त सुरक्षा बल भी जेल की सुरक्षा में लगाए गए हैं.

- केंद्रीय कारा के उच्च सुरक्षा कक्षा कक्ष में गिनेगा फांसी के दिन.
- आरा व्यवहार न्यायालय में बम ब्लास्ट कराने का है आरोपी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरा व्यवहार न्यायालय में बम विस्फोट के आरोपी लंबू शर्मा तथा उसके अन्य साथियों को सज़ा सुनाने के बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बक्सर केंद्रीय कारा में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक लंबू तथा चार अन्य अपराधियों को भी बक्सर केंद्रीय कारा भेजा गया है. सभी को उच्च सुरक्षा कक्ष में रखा गया है. ऐसे में लंबू अब अपना अंतिम समय बक्सर केंद्रीय कारा की दीवारों के बीच बिताएगा. जहां उसकी 24 घंटे निगरानी की जाएगी. दरअसल, न्यायालय ने लंबू शर्मा को फांसी तथा उसके अन्य साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. लंबू शर्मा के बक्सर पहुंचने के बाद केंद्रीय कारा के भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विश्वस्त सूत्रों की माने तो अतिरिक्त सुरक्षा बल भी जेल की सुरक्षा में लगाए गए हैं.

बता दें कि, आरा व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की न्यायालय ने पिछले 17 अगस्त को ही इस मामले में अपना फैसला सुना दिया है. बता दें कि, इस बहुचर्चित मामले में लोजपा नेता और पूर्व विधायक सुनील पांडेय का भी नाम आया था. जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि, ढाई महीने के बाद उन्हें पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. यहां पाठकों को बता दें कि, 23 जनवरी 2015 को आरा व्यवहार न्यायालय में हाजत के समीप बम विस्फोट हुआ था. विस्फोट में भोजपुर पुलिस का एक जवान अमित कुमार शहीद हो गया था. वहीं, 20 अन्य लोग घायल हो गए थे. कोर्ट में बम लेकर आई उत्तर प्रदेश की महिला नगीना देवी की भी मौत हो गई थी. इस बम विस्फोट के बाद जेल से पेशी के लिए लाए गए कुख्यात अपराधी लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय फरार हो गए थे.












No comments