जेडीयू जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे विंध्याचल कुशवाहा कहा 2020 विजय के लक्ष्य को लेकर हो रही तैयारी ...
साथियों को एकजुट करते हुए आगामी 2020 में विधानसभा चुनाव में बेहतर विजय हासिल करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने यह भी याद दिलाया कि, लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से कार्य करते हुए एंडियो को विजय दिलाई थी.
- रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत.
- जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से हुए मुखातिब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जदयू के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा का शनिवार को बक्सर आगमन हुआ. पटना से श्रमजीवी एक्सप्रेस से बक्सर पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष का पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने जोशो-खरोश के साथ रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. जिसके बाद उन्हें माल्यार्पण किया गया.
तत्पश्चात, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अतिथि गृह पहुंचे जहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है ऐसे में वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए संगठन के सभी साथियों को एकजुट करते हुए आगामी 2020 में विधानसभा चुनाव में बेहतर विजय हासिल करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने यह भी याद दिलाया कि, लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से कार्य करते हुए एंडियो को विजय दिलाई थी.फ़्फ़फ़फ़फ़फ़फ़F जिसके बाद अश्विनी कुमार चौबे सांसद के रूप में चुने गए थे उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रयास के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये है.
Post a Comment