जलस्तर बढ़ोतरी में कमी पर निरंतरता जारी, नगर के कई मुहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त ..
गंगा में जलस्तर प्रति दो अथवा 3 घंटे पर 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ते हुए 60.88 मीटर पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि, इलाहाबाद तथा वाराणसी में भी जलस्तर बढ़ने का क्रम लगातार जारी है.
- नालियों के माध्यम से विभिन्न मोहल्लों में प्रवेश कर गया है बाढ़ का पानी
- कहीं घुटनों तक तो कहीं कमर तक पानी से गुजर कर आ जा रहे हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बाढ़ ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां कई गांव में आवागमन के लिए अब सड़क मार्ग का प्रयोग नहीं कर सकते, वहीं दूसरी तरफ नगर के कई इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. ऐसे में यह हालात 2013 में आई बाढ़ की स्थिति की याद ताजा कर रहे हैं.
उधर, गंगा में जलस्तर प्रति दो अथवा 3 घंटे पर 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ते हुए 60.88 मीटर पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि, इलाहाबाद तथा वाराणसी में भी जलस्तर बढ़ने का क्रम लगातार जारी है.
इन मुहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी:
बाढ़ के कारण नगर के कई मुहल्लों में नालियों के माध्यम से पानी प्रवेश कर गया है, जिन मोहल्लों में पानी प्रवेश कर गया है उनमें पीपी रोड से सटे छू-मंतर गली, कोइरपुरवा, सत्यदेव गंज, कोइरपुरवा, धोबी घाट मुहल्ला शामिल है. धोबी घाट मुहल्ले में घुटने भर पानी से होकर लोग आने जाने को विवश हो गए हैं. लोग बताते हैं कि, नहर से होकर आए पानी से बदबू आ रहा है. वहीं विषैले कीटों का भी भय सताने लगा है. उधर, छू मंतर गली में करीब पच्चीस घरों में कमर भर पानी जमा हो गया है. लोगों को ना तो रहने और ना ही खाना बनाने की जगह मिल रही है. सतदेव मिल तथा कोइरपुरवा मोहल्ले में भी लोगों को पानी के बीच से होकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ रहा है.
Post a Comment