Header Ads

जलस्तर की बढ़ोतरी से बढ़ी प्रशासन की चिंता, 4 घाटों को छोड़कर सभी घाटों पर स्नान प्रतिबंधित ..

पानी को देखते हुए स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अन्य घाटों पर स्नान करने पर डूबने का जोखिम है. जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं और शहर वासियों से अनुरोध किया गया है कि वह रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट सिद्धनाथ घाट और गोलाघाट पर ही स्नान करें.

- घाटों की कराई गई बैरिकेडिंग, सावधानी बरतने की अपील.
- भारी वाहनों का शहर में प्रवेश रहेगा निषिद्ध

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा में बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए जितिया पर्व को लेकर रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट गोलाघाट और सिद्धनाथ घाट पर बैरिकेडटिंग कराकर श्रद्धालुओं के स्नान करने की व्यवस्था की गई है. इस बाबत जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के मुताबिक अन्य घाटों पर बढे हुए पानी को देखते हुए स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. अन्य घाटों पर स्नान करने पर डूबने का जोखिम है. जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं और शहर वासियों से अनुरोध किया गया है कि वह रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट सिद्धनाथ घाट और गोलाघाट पर ही स्नान करें.

जितिया पर्व को लेकर बाहर से आने वाले वाहनों को गोलंबर के बाहर तथा आईटीआई फील्ड के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिससे शहर में जाम की समस्या नहीं हो.














No comments