दबंग ने उतरवाया बिजली का तार, ग्रामीण ने लगाई पीएमओ से गुहार ..
हालांकि, उस वक्त मामले को सुलझा दिया गया था और काफी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी. हालांकि, एक बार फिर बिजली का तार हटवा दिया गया है. ऐसे में कई घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है.
- जिलाधिकारी के निर्देश को भी बिजली कंपनी ने किया अनसुना.
- कई दिनों से बाधित है बिजली की आपूर्ति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के इटाढ़ी प्रखंड के महिला गाँव में स्थानीय दबंग व्यक्ति द्वारा बिजली के पोल पर से तार कटवा लेने का मामला से सामने आया है. बताया जा रहा है कि, बिजली कंपनी द्वारा जब मामले की सुनवाई नहीं की गई तो ग्रामीण ने पीएमओ को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.
अपने पत्र में ग्रामीण जमुना सिंह, पिता- स्व. शिवपूजन सिंह ने बताया है कि, उन्होंने अपने घर के लिए विद्युत कनेक्शन लिया हुआ है. लेकिन, कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपनी दबंगई दिखाते हुए बिजली विभाग के लगभग दो खंभों के तार को हटवा दिया. जिसके बाद से उनके घर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई. उन्होंने बताया कि, यह काम बिजली विभाग की मिलीभगत से किया गया है. क्योंकि, जब तार उतारा जा रहा था तो उस वक्त बिजली कंपनी का एक ठीकेदार भी मौके पर मौजूद था. उन्होंने बताया कि, उनके पड़ोसी द्वारा पूर्व में भी इस तरह का कार्य किया गया था. हालांकि, उस वक्त मामले को सुलझा दिया गया था और काफी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी. हालांकि, एक बार फिर बिजली का तार हटवा दिया गया है. ऐसे में कई घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है.
ग्रामीण ने बताया कि, इस संदर्भ में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए उन से विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का अनुरोध किया गया. लेकिन, मामले में उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई और हालात जब बद से बदतर हो गए तो उन्होंने मामले को जिलाधिकारी के समक्ष पहुँचाया. लेकिन, आश्चर्य की बात तो यह है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिले निर्देशों के बावजूद बिजली आपूर्ति को सुचारू नहीं कराया अंत में थक-हारकर उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र पीएमओ में भेजा है. उम्मीद जताई है कि, प्रधानमंत्री के द्वारा उनकी इस समस्या का हल जरूर किया जाएगा.
Post a Comment