Header Ads

ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक बनाने को साबित खिदमत फाउंडेशन ने बांटे हेलमेट ..

ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि, सड़क दुर्घटना में होने वाली 90 फीसद मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती हैं. ऐसे में संस्था के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

- "जिए तो जिए कैसे" कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
- मौजूद रहे सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर भारी जुर्माना किए जाने के कारण आम लोगों में हेलमेट पहनने की जागरूकता आई है. जिसके कारण लोग अब हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हो रहे हैं. लेकिन, कई लोग आर्थिक परेशानियों के कारण हेलमेट का क्रय नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित अस्पताल के परिसर में किया गया. " कार्यक्रम का शीर्षक रखा गया था जिए तो जिए कैसे?" कार्यक्रम में तकरीबन 40 लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध जनों के साथ साथ स्थानीय निवासियों की मौजूदगी रही.

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, संस्था के द्वारा लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि, सड़क दुर्घटना में होने वाली 90 फीसद मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती हैं. ऐसे में संस्था के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात गायक उमेश जायसवाल तथा गुलाम ख्वाजा ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने निभाई. कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोगों में डॉक्टर वी.के. सिंह, एप्टेक के डॉ. रमेश कुमार, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, यातायात प्रभारी अंगद सिंह, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, समाजसेवी हामिद खान, अरुण यादव, रिंकू यादव, रोहित चतुर्वेदी, मुर्शीद रजा, महताब, बेबी, रवि समेत कई लोग मौजूद रहे.














No comments