जिले में पहले ही दिन 50 हज़ार बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की ..
यूनिसेफ की शगुफ्ता जमील ने बताया कि इस बार 2 लाख 77 हजार 361 घरों में 2 लाख 73 हज़ार 293 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पोलियो कि खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 758 दलों को लगाया गया है.
- जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ
- जिले भर में 2 लाख 73 हज़ार 293 बच्चे लेंगे पोलियो की खुराक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय प्लस पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया. सदर अस्पताल में नौनिहालों को जिदगी की दो बूंद पिला जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, पोलियो की खुराक से कोई बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए ऐसे में पोलियो की खुराक पिला हर बच्चे को प्रतिरक्षित करना होगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह ने बताया कि, अभियान के पहले दिन करीब 50 हजार बच्चों ने इसकी खुराक ली. डीआईओ ने बताया कि, अभियान हर जगह समय से शुरू हुआ और कहीं से किसी प्रकार की शिकायत की सूचना नहीं है.
इस बाबत जानकारी देते हुए यूनिसेफ की शगुफ्ता जमील ने बताया कि इस बार 2 लाख 77 हजार 361 घरों में 2 लाख 73 हज़ार 293 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पोलियो कि खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 758 दलों को लगाया गया है. जिनमें घर-घर पोलियो खुराक देने के लिए 618 दल और 116 ट्रांजिट दल बनाए गए हैं. इसके अलावा 12 मोबाइल दल और 12 एकल टीम बनाई गई है. दल की निगरानी करने हेतु 227 सुपरवाइजर तथा जिले में वैक्सीन वितरण के लिए 45 सब डिपो को बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि, इस अभियान में पांच साल तक का कोई बच्चा नहीं छूटे.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. डीएन पांडेय , अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जावेद आबेदी, वी.सी.सी.एम. मनीष सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Post a Comment