Header Ads

संस्कार की पाठशाला में बच्चों ने परंपराओं को किया आत्मसात ..

बड़ों के पैर छूने का संस्कार हो या समकक्षों को गले लगाने की परंपरा, जो हमारे अंतर्मन को पुलकित कर ऊर्जा से भर देता है, आज के समय मे कहीं न कहीं क्षीण होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के संस्कार केंद्र में अधिक से अधिक बच्चों को आना चाहिए ताकि अपने विलुप्त होते हुए संस्कार को पुनर्जीवित किया जा सके .
प्रमाण पत्र हाथों में लिए एसडीएम के साथ खड़े बच्चे

- बच्चों ने सीखे विभिन्न आसन नुस्खे, श्लोक तथा शिक्षाप्रद कहानियां.
- खेल के माध्यम से संस्कारों की दी गई शिक्षा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र सह श्री श्री संस्कार केंद्र बक्सर के प्रांगण में संस्कार केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रम का समापन समारोह  अत्यंत हर्षोल्लास के वातावरण में  सम्पन्न हुआ. विदित हो कि, इस संस्कार केंद्र में बच्चों को विभिन्न आसनों, दादी माँ के नुस्खे, विभिन्न आश्चर्य, श्लोक, शिक्षाप्रद कहानियों एवं खेल के माध्यम से  संस्कार से सम्बंधित शिक्षा दी जाती है. 

इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों ने सर्वप्रथम अभ्यास सत्र के दौरान सिखाये गए आसनों, दादी माँ के नुस्खे, विभिन्न आश्चर्य, श्लोक आदि का अभ्यास किया. कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों ने अपने साथ लाये गए खाद्य सामग्री को भोजन मन्त्र के उच्चारण के पश्चात एक दूसरे को खिलाया फिर स्वयं ग्रहण किया. ततपश्चात एसडीएम बक्सर श्री के. के. उपाध्याय ने सभी बच्चों के साथ बारी-बारी से बात किया, उनके अनुभव सुने, विभिन्न श्लोक और दादी माँ के सिखाये गए नुस्खे की जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. बड़ों के पैर छूने का संस्कार हो या समकक्षों को गले लगाने की परंपरा, जो हमारे अंतर्मन को पुलकित कर ऊर्जा से भर देता है, आज के समय मे कहीं न कहीं क्षीण होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के संस्कार केंद्र में अधिक से अधिक बच्चों को आना चाहिए ताकि अपने विलुप्त होते हुए संस्कार को पुनर्जीवित किया जा सके और अपनी संस्कृति को बचाया जा सके. श्री उपाध्याय ने सभी बच्चों को बारी-बारी से संस्कार केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रमाणपत्र के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप आम के पौधे भी भेंट किए. बच्चों ने भी सामूहिक रूप से श्री उपाध्याय जी को आम का पौधा भेंट किया. इन फलदार पौधों को आर्ट ऑफ लिविंग के एपेक्स मेंबर श्री दीपक पाण्डेय ने आदिवासी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से उपलब्ध कराया. 

पाण्डेय ने सभी प्रतिभागी बच्चों सहित उपस्थित उनके अभिभावकों और एसडीएम की उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बक्सर को पर्यावरण की दृष्टि से परिपूर्ण बनाने हेतु अत्यधिक संख्या में पौधरोपण करने व उनकी देखभाल करने की वकालत की. विदित है कि हाल ही में आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से बक्सर जिले में गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में 50हजार पौधे लगाए गए थे. उन्होंने इसकी देखभाल के लिए सुरक्षा प्रहरी रखने के लिए भी प्रशासन से आग्रह किया. 

संस्कार केंद्र के शिक्षक डॉo श्वेत प्रकाश व सहयोगी शिक्षक हेमदास जी ने सभी प्रतिभागीबच्चों को सिखाये गए विभिन्न आसनों के निरन्तर अभ्यास के प्रण के साथ विदा किया. प्रतिभागी बच्चों में आदित्य, अमृत, चैतन्य, शाश्वत, आराध्या, विधि, आयुष्मान, पलक, पलाश, आदर्श, हिमांशु अथर्वदेव, सुधांशु, रवि, हरिओम, अनुकृति व तृषा उपस्थित रहे. उनके अभिभावकों में धीरज कुमार, प्रवीण कुमार ओझा, राजेश कुमार सिंह, परशुराम वर्मा, सुनील कुमार प्रजापति आदि शामिल हुए.














No comments