फिर शर्मसार हुई मां की ममता, झाड़ियों में फेंकी मिली नवजात ..
चौसा गोला के समीप यादव लाइन होटल के बगल में झाड़ियों में यह बच्ची फेंकी हुई थी. सुबह इधर से गुजर रहे लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने बच्ची को उठाकर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची का इलाज किया.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकी थी बच्ची.
- इलाज कराने के बाद देखरेख के लिए स्थानीय महिला के किया गया हवाले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के समीप यादव लाइन होटल के पूरब झाड़ियों में एक नवजात बच्ची के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. माना जा रहा है कि, किसी कलयुगी माँ द्वारा बच्ची को यहाँ फेंक दिया गया होगा. काफी देर से वहाँ पड़े होने के कारण बच्ची की तबीयत खराब हो गयी है. जिसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया बताया जा रहा है कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा चाइल्डलाइन को दे दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक चौसा गोला के समीप यादव लाइन होटल के बगल में झाड़ियों में यह बच्ची फेंकी हुई थी. सुबह इधर से गुजर रहे लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने बच्ची को उठाकर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची का इलाज किया.
इस बाबत स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक बच्ची रात से ही वहाँ पड़ी थी. इस कारण उसे बेहतर इलाज की जरूरत है. थाना पुलिस तथा स्थानीय लोगों की सहमति से बच्ची को मोहनपुरवा निवासी पूजा देवी, पति-संजय राजभर को देखरेख के लिए सौंपा गया है.
Post a Comment