एक कट्ठा जमीन के विवाद में जम कर चली लाठियां, 8 घायल..
विगत एक वर्ष पूर्व अंचलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि, जमीन को खाली कर दें. लेकिन, दूसरे पक्ष द्वारा जमीन खाली नहीं की गयी थी. जमीन की घेराबंदी के लिए सोमवार को राजपुर थाना को लिखित तौर पर सूचित किया था. जिस पर थाना द्वारा कहा गया कि आप अपनी जमीन की घेराबंदी करें.
- राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गाँव का है मामला
- न्यायालय से मिले आदेश के बाद निर्माण करा रहा था एक पक्ष
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक कट्ठा जमीन के लिए आपस में भिड़े 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की है. जहाँ भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया. वहीं, एक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही बृजनंदन श्रीवास्तव और कृष्ण बिहारी लाल के बीच कई वर्षों से एक कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा न्यायालय में गुहार लगाई गई है.
न्यायालय द्वारा फैसले के बाद एक पक्ष के लोगों द्वारा जमीन पर घेराबंदी का काम शुरू किया गया. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद बात बढ़ कर मारपीट तक पहुँच गयी. जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक पक्ष के शंभू कुमार श्रीवास्तव (34 वर्ष), सीमा देवी (55 वर्ष), बृजनंदन लाल (63 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष के बिदेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव (73 वर्ष) कृष्ण बिहारी लाल, पीयूष कुमार पंकज, नृप्रेम कुमार बंसल, निखिल कुमार सहित कुल आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
घायल शंभू कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, विगत एक वर्ष पूर्व अंचलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि, जमीन को खाली कर दें. लेकिन, दूसरे पक्ष द्वारा जमीन खाली नहीं की गयी थी. जमीन की घेराबंदी के लिए सोमवार को राजपुर थाना को लिखित तौर पर सूचित किया था. जिस पर थाना द्वारा कहा गया कि आप अपनी जमीन की घेराबंदी करें. जिसके बाद जमीन की घेराबंदी की गई थी. तभी, दूसरे पक्ष के कृष्ण बिहारी लाल के आदमियों द्वारा देर रात घेराबंदी की गई दीवार को तोड़ दिया गया.
पुन: इस घटना की जानकारी राजपुर थाना को दी गई. बावजूद, पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची और दीवार जोड़ने की बात कही गई. इसी दीवार को जोड़ने के लिए अभी काम शुरू ही किया गया था. तब तक दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई. जिसमें जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार का प्रयोग किया गया. जिसमें सभी लोग घायल हो गए. मामले में, सीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि यह रैयती मामला है. न्यायालय के आदेश आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment