Header Ads

नया बाजार हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार ..

26 जनवरी को सुबह तकरीबन 10 बजे बाइक सवार अपराधियों ने मठिया मोड़ निवासी मदन यादव के पुत्र अमरजीत यादव को गोलियों से भून दिया था. आनन-फानन में अमरजीत को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका.

- 26 जनवरी को गोली मारकर कर दी थी युवक की हत्या. 
- मामले में पुलिस को थी महीनों से तलाश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम लकी यादव है, जो कि नया बाजार मठिया मोड़ का रहने वाला है.

 घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इसी वर्ष 26 जनवरी को सुबह तकरीबन 10 बजे बाइक सवार अपराधियों ने मठिया मोड़ निवासी मदन यादव के पुत्र अमरजीत यादव को गोलियों से भून दिया था. आनन-फानन में अमरजीत को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका.

इस मामले में आरोपित युवक लकी यादव को पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बाजार से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को इसकी तलाश पहले से थी. उन्होंने बताया कि, इस अपराधी का  पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.














No comments