Header Ads

सगे भाइयों ने तोड़ा बहन की रक्षा का वचन, हाथ-पैर बांधकर गंगा में फेंका ..

यह जानकारी जैसे ही उत्तर प्रदेश के नरही थाने की पुलिस को मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया तथा गंगापुल थाने के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि, पकड़े गए दोनों युवक नाबालिक हैं.

- पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपित युवकों को लिया हिरासत में
- उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा विवाद में फंसा है मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के गंगा पुल से एक युवती को उफ़नती गंगा में फेंक देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के भाँवरकोल थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों ने अपनी ही बहन को हाथ-पैर बांधकर गंगा में फेंक दिया. यह जानकारी जैसे ही उत्तर प्रदेश के नरही थाने की पुलिस को मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया तथा गंगापुल थाने के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि, पकड़े गए दोनों युवक नाबालिक हैं. ऐसे में हम उनका नाम प्रकाशित नहीं कर रहे हैं. दोनों ने बहन को क्यों फेंका यह भी उन्होंनेे अब तक हुई पूछताछ में नहीं बताया

मामले में उत्तर प्रदेश के नरही थाना के थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामला चूंकि, बक्सर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत था, इसीलिए युवकों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है. उधर मामले में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि युवकों को गंगापुल थाने में तो बैठाया गया है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि, जब उत्तर प्रदेश से आकर युवकों ने युवती को गंगा में फेंक दिया, ऐसे में मामला उत्तर प्रदेश के संबंधित थाने का ही बनता है. हालांकि, उन्होंने मामले में वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई करने की बात कही. 













No comments