शिक्षक दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित कर गुरुजनों को किया नमन ..
छात्रसंघ के जिलाध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जातिगत भावना एवं तमाम भेदभाव को भूलकर युवा एवं बड़े बुजुर्गों ने रक्तदान में हिस्सा लिया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने यह महादान किया.
- छात्र संघ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान.
- छात्रसंघ अध्यक्ष ने की अपील, आगे बढ़कर सभी करें महादान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रसंघ के जिलाध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जातिगत भावना एवं तमाम भेदभाव को भूलकर युवा एवं बड़े बुजुर्गों ने रक्तदान में हिस्सा लिया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने यह महादान किया. मौके पर बोलते हुए रवि यादव ने बताया कि, रक्तदान का उद्देश्य है कि, जो परिवार गरीब अथवा आर्थिक रूप से कमजोर है. अथवा आपातकालीन स्थिति में जिस व्यक्ति को जीवन रक्षा के लिए रक्त की जरूरत पर उसे आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि रक्तदान से कई बहुमूल्य जिंदगियां बचाई जा सकती है. उन्होंने मौके पर मौजूद युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें समय-समय पर रक्तदान कर लोगों के लिए प्रेरणा बनते हुए समाज में मिसाल कायम करनी चाहिए. इसके पूर्व उपस्थित युवाओं ने छात्र नेता रवि यादव का जन्मदिन भी मनाया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.
कार्यक्रम में दीपक यादव, संजीव यादव, आदित्य सम्राट, शशि यादव, जीतू यादव, सद्दाम आलम, बबलू यादव, शैलेंद्र यादव, अनूप यादव, आलोक यादव, रवि यादव, अमित राय, अंकित यादव, चंदन यादव, आशीष चौरसिया, नीरज, मधु, राहुल यादव, श्याम जी यादव, अमित केशरी, शुभम, निक्की पांडेय, मुलायम, ट्विंकल आलम, प्रद्युम्न, वकील, नीरज राय, शिवम राय, दिलीप, दीपक, आलोक, जेपी मुखिया, अरविंद राजू, प्रमोद यादव, उदित एवं कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment