Header Ads

एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ा ..

इसी बीच मुन्ना सिंह के मोबाइल पर 22 हज़ार रुपये निकासी होने का संदेश आया. जिसके बाद शक होने पर मुन्ना तथा उनके भाई ने दोनों आरोपी युवकों को दौड़ाकर समाहरणालय के पास से पकड़ लिया तथा उनके पास निकाले गए 22 हज़ार रुपये भी बरामद कर लिए.


- एटीएम बदलकर कर ली थी 22 हज़ार रुपयों की निकासी.
- पीड़ित के हत्थे चढ़े युवकों को अधिवक्ताओं ने बचाया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एटीएम से पैसा निकाल रहे व्यक्ति को बरगला कर तथा उसका एटीएम बदल कर पैसा निकालने वाले दो युवकों को स्थानीय लोगों के प्रयास से ही दौड़ाकर पकड़ लिया गया. जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले मुन्ना सिंह (30 वर्ष), पिता-बिहारी प्रसाद सिंह, स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसों की निकासी कर रहे थे. 
उस दरम्यान पीछे से पहुंचे दो युवकों ने उन्हें जल्दी निकासी करने की बात कहते हुए उनसे एटीएम बदल लिया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक एटीएम से बाहर निकल कर पास के एटीएम में चले गए थे. मुन्ना सिंह ने जब दोबारा एटीएम से निकासी करने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले. जिसके बाद वह फिर बाहर निकलकर बगल वाले एटीएम में पहुंचे. जहां वह दोनों युवक पैसों की निकासी कर रहे थे. मुन्ना ने जब उनसे पूछताछ करनी शुरू की तो दो वहां से भाग निकले. इसी बीच मुन्ना सिंह के मोबाइल पर 22 हज़ार रुपये निकासी होने का संदेश आया. जिसके बाद शक होने पर मुन्ना तथा उनके भाई ने दोनों आरोपी युवकों को दौड़ाकर समाहरणालय के पास से पकड़ लिया तथा उनके पास निकाले गए 22 हज़ार रुपये भी बरामद कर लिए.

मॉब लिंचिंग से बचाया:

फिर क्या था? मुन्ना सिंह तथा उनके भाई तथा आसपास खड़ी भीड़ ने दोनों आरोपितों को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, स्थानीय अधिवक्ताओं तथा अन्य लोगों ने चोरों को पीटने से बचाया तथा उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.  मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, पकड़े गए युवकों का मेडिकल कराया जा रहा है तथा प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.













No comments