शराब पीकर गाड़ी चला रहे मुखिया पति ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी ..
इसी क्रम में पुलिस को एक लाल रंग की आल्टो कार आती दिखाई दी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चला रहे मुखिया पति ने वाहन को रोका तथा पुलिस से बकझक करने लगे. इस दौरान उनके सांसो से शराब की दुर्गंध आने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया तथा मेडिकल जांच कराया.
- दलसागर के मुखिया पति हैं पकड़े गए आरोपी.
- भारी जुर्माने का साथ ही करनी होगी जेल यात्रा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजीपी तथा एसपी के निर्देशानुसार औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने विभिन्न वाहनों से कुल 17 हज़ार रुपये जुर्माने की वसूली की साथ ही साथ थाना क्षेत्र के दलसागर की मुखिया रीना देवी के पति शशिभूषण पासवान को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस को एक लाल रंग की आल्टो कार आती दिखाई दी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चला रहे मुखिया पति ने वाहन को रोका तथा पुलिस से बकझक करने लगे. इस दौरान उनके सांसो से शराब की दुर्गंध आने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया तथा मेडिकल जांच कराया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया .
मुखिया पति ने दिखाया रौब, कहा-उतरवा दूंगा वर्दी:
औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार में बताया कि, मेडिकल जांच के लिए ले जाने के पश्चात मुखिया पति ने पुलिसकर्मियों तथा चिकित्सकों से काफी बकझक की. हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुखिया पति ने वर्दी तक उतरवा लेने की धमकी पुलिस को दी है.
जुर्माने के साथ होगी जेल भी:
औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के मुताबिक मुखिया ने शराब पीकर गाड़ी चलाई जिसके कारण उन पर 10 हज़ार का जुर्माना किया जाएगा. इसके अतिरिक्त उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. जिसके लिए उनसे 5 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही साथ शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है.
Post a Comment