Header Ads

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं को बहाल करे सरकार - राकांपा

नैनीजोर, ढाबी, करीमन डेरा यहाँ तक देवकुली और ब्रह्मपुर तक पानी आ गया है जिससे कि जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा खराब हालत मवेशियों की है. उन्हें ना तो खाने के लिए चारे की व्यवस्था है और ना ही पीने के लिए पानी.

- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा.
- सरकारी तथा प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे कार्यों से दिखे नाखुश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र ओझा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोधर ओझा, मोनू ओझा, राकेश पांडेय तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया. जिसके बाद जिलाध्यक्ष द्वारा एक प्रेस बयान जारी कर बताया गया कि, नैनीजोर, ढाबी, करीमन डेरा यहाँ तक देवकुली और ब्रह्मपुर तक पानी आ गया है जिससे कि जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा खराब हालत मवेशियों की है. उन्हें ना तो खाने के लिए चारे की व्यवस्था है और ना ही पीने के लिए पानी. उन्होंने कहा कि, प्रशासनिक स्तर पर कोई भी मदद अभी तक लोगों के पास नहीं पहुंची है. यहां तक कि नावों की भी व्यवस्था नहीं है.
         बाढ पीड़ितों की जो सूची बनाई जा रही है वह भी भेदभाव कर पैसा देनेवालो व कर्मियों तथा अधिकारियों के चहेतों की बनाई जा रही है. बिजली और किरासन के लिए भी लोग परेशान है. उन्होंने बताया कि, स्थिति यह है कि, बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य कैम्प लगाए जाने की भी आवश्यकता है.














No comments