Header Ads

अचंभा: एक ऑटो में बने थे दो गुप्त चैंबर, भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक गिरफ्तार ..

जहां सामने से उसी नम्बर के ऑटो को खाली आते देख उसे रोक दिया गया. एक बारगी तो वाहन की तलाशी में कुछ भी नजर नहीं आया. जबकि सूचना के अनुसार यात्रियों के बैठने की सीट का कवर हटाया गया तो उसके अंदर करीने से सजा कर 

- उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिया कार्रवाई को अंजाम.
- प्रतिदिन उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बक्सर आता था चालक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस ने ऑटो के अंदर बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान जहां गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया. वहीं, वाहन के मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

इस बाबत जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो में सीट के नीचे चैंबर बनाकर प्रति दिन यूपी से तस्करी कर शराब की खेप आ रही है. इस बीच ऑटो का नम्बर मिलते ही रविवार को गंगा पुल पर जांच अभियान चलाया गया. जहां सामने से उसी नम्बर के ऑटो को खाली आते देख उसे रोक दिया गया. एक बारगी तो वाहन की तलाशी में कुछ भी नजर नहीं आया. जबकि सूचना के अनुसार यात्रियों के बैठने की सीट का कवर हटाया गया तो उसके अंदर करीने से सजा कर रखे गए शराब के टेट्रा पैक को देख अधिकारी हैरान रह गए. शराब निकालने के बाद पता चला कि उसके नीचे बने बेस में भी गुप्त तहखाना बना हुआ था. जिसे चालक द्वारा खोलवाने के बाद अंदर से एक के बाद एक कर शराब की पैक निकलती चली गई. जिसकी गिनती करने पर 750 टेट्रा पैक शराब पाया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्करी मामले में वाहन मालिक के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.














No comments