20 दिवसीय रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ, गणेश पूजन व तुलसी चरित्र का हो रहा मंचन ..
उन्होंने कहा कि यह 20 दिवसीय महोत्सव पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए जिलेवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रशासन, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि सहित पूरे जिलेवासियों को धन्यवाद दिया.
- किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित है कार्यक्रम.
- वृंदावन से आई रामलीला मंडली श्री गोविंद लीला संस्थान के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रामलीला समिति के तत्वाधान में ऐतिहासिक किला मैदान रामलीला मंच पर जितिया पर्व के अवसर पर रविवार को राम लीला का भव्य शुभारंभ किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोचार एवं वेदत्त ध्वनि तथा ढोल नगाड़ों के बीच माहौल अलौकिक हो गया था.
रामलीला का शुभ उद्घाटन लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री श्री 1008 राजगोपालाचारी उर्फ त्यागी जी महाराज एवं छोटकी मठिया के महंत अनुग्रह नारायण दास जी महाराज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन गणेश पूजन के द्वारा किया गया. आयोजन की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार पांडेय एवं संचालन समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने किया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी, रेडक्रॉस के राज्य प्रभारी दिनेश जायसवाल, समाज सेविका लता श्रीवास्तव, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, सुरेश संगम समेत नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.
उद्घाटन के पश्चात समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आजादी के पूर्व से ही हो रहे आयोजन को श्री रामलीला समिति निरंतर भव्यता प्रदान करने के लिए तत्पर एवं प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि यह 20 दिवसीय महोत्सव पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए जिलेवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता में जिला प्रशासन, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि सहित पूरे जिलेवासियों को धन्यवाद दिया.
रात्रि 8:30 बजे रामलीला प्रसंग में श्री धाम वृंदावन से पधारी सर्वश्रेष्ठ लीला मंडली "गोविंद लीला संस्थान" के पारंगत कलाकारों द्वारा गणेश पूजन एवं तुलसी चरित्र का मंचन किया गया. इस मौके पर जिलेभर से आई व्रती महिलाओं द्वारा पूरा पंडाल खचाखच भरा था. कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों में रोहतास गोयल, सुरेश संगम, साकेत कुमार (चंदन), कृष्ण कुमार वर्मा, उदय कुमार सर्राफ, राजकुमार गुप्ता, कमलेश्वर तिवारी, केदार तिवारी, रामस्वरूप अग्रवाल, मदन जी दूबे, चिरंजी चौधरी, नथुनी चौधरी, नारायण जी राय, विनय उपाध्याय, राम स्नेही उपाध्याय, प्रफुल्ल चंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Post a Comment