Header Ads

पांडेयपट्टी में असलहे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार ..

पुलिस ने जब युवक रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सूत्रों की माने तो अर्जुन बिंदु शराब तस्करी के कारोबार में जुड़ा हुआ है. शराब तस्करी से मिले पैसों से उसने यह पिस्तौल खरीदी थी. 

- पांडेय पट्टी - चक्रहँसी मुख्य मार्ग से गिरफ्तार हुआ युवक.
- पूछताछ कर आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना पुलिस की कार्रवाई में थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गाँव से एक युवक को देसी पिस्तौल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक मिल्कीया गांव का रहने वाला अर्जुन बिंद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, शनिवार की देर रात पांडेय पट्टी- चक्रहंसी मुख्य मार्ग के समीप असकामिनी माता मंदिर के पास पुलिस ने पांडेयपट्टी की तरफ से चक्रहँसी की तरफ जा रहे एक युवक को देखा. पुलिस ने जब युवक रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. सूत्रों की माने तो अर्जुन बिंदु शराब तस्करी के कारोबार में जुड़ा हुआ है. शराब तस्करी से मिले पैसों से उसने यह पिस्तौल खरीदी थी. माना यह भी जा रहा है कि, वह संभवत: किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. बहरहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गश्ती दल के द्वारा हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

बता दें कि, थाना क्षेत्र के जिस इलाके से युवक पकड़ा गया है उस इलाके में असामाजिक तत्व तथा अपराधी किस्म के युवकों की सक्रियता अक्सर देखी जाती है. वहीं, कई आपराधिक घटनाएं भी इस क्षेत्र के आसपास हो चुकी हैं. पिछले दिनों इसी स्थान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि, पुलिस के द्वारा पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में नियमित गश्त लगाई जा रही है.














No comments