डीजीपी के गृह जिले में खुलेआम बिक रही शराब, वीडियो में युवकों का खुलासा, " पीने के लिए खरीदने गए थे .."
अस्पताल पहुंचे युवकों ने बताया कि वह नया बाजार में एक शराब विक्रेता के यहां शराब खरीदने पहुंचे थे. क्योंकि उन्हें शराब का सेवन करना था. लेकिन, उक्त विक्रेता से उनका विवाद हो गया और इसकी परिणीति अगले दिन हुई मारपीट के रूप में सामने आई जिससे कि एक महिला घायल हो गई.
- नया बाजार के युवकों ने बताया कैसे शराब खरीदने के दौरान हुई मारपीट.
- कथित शराब तस्करों ने लिया मारपीट का बदला,महिला का फोड़ा सर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में शराबबंदी कानून का मजाक उड़ता तो अक्सर देखने को मिल जाता है लेकिन अब तो लोग खुलेआम शराब पीने और पिलाने तथा खरीदने और बेचने की बात करने लगे हैं मजे की बात यह है कि जहां लोगों को इस बात की पूरी जानकारी है कि शराब कहां और किसके द्वारा बेची जाती है वह है आश्चर्यजनक रूप से पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती. शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची मारपीट में घायल महिला के साथ अस्पताल पहुंचे युवकों ने बताया कि वह नया बाजार में एक शराब विक्रेता के यहां शराब खरीदने पहुंचे थे. क्योंकि उन्हें शराब का सेवन करना था. लेकिन, उक्त विक्रेता से उनका विवाद हो गया और इसकी परिणीति अगले दिन हुई मारपीट के रूप में सामने आई जिससे कि एक महिला घायल हो गई.
घटना नया बाजार इलाके के वार्ड संख्या 8 की है. जहां घायल महिला के परिजन लालू कुमार पिता राम जी साह, शत्रुघ्न कुमार पिता विनोद राम तथा रविंद्र कुमार पिता घुरफेकन राम पड़ोस में ही शराब बेचने वाले अपने पड़ोसी गणेश कुमार पिता बुद्धू राम, माछी कुमार पिता टेंगरी राम तथा विकास कुमार से शराब खरीदने गए थे. शराब खरीदने के बाद तीनों दोस्त पार्टी करने वाले थे. हालांकि, शराब मिली नहीं और किसी कारणवश इन तीनों में मारपीट हो गई. इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे कथित शराब विक्रेता शराब क्रेताओं के घर पहुंच गए जहां उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट करने के क्रम में बीच-बचाव करने पहुंचे घुरूफेकन राम की पत्नी को चोट लग गई. जिससे कि, उनका सर फट गया. बहरहाल, सबसे बड़ा सवाल यह है कि शराबबंदी के बाद भी क्या शराब इतनी सुलभ है कि लोग अब शराब पीने तथा खरीद बिक्री करने की बात खुलेआम इतनी आसानी से कर ले रहे हैं. सवाल यह भी है कि, क्या नया बाजार के इस वार्ड में शराब खुलेआम बिक रही है और सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि अगर ऐसा हो रहा है तो यह बात पुलिस तक क्यों नहीं पहुंच पा रही?
मामले में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, उन्हें इस मामले की जानकारी हुई है. हालांकि, मामला साधारण मारपीट से जुड़ा हुआ है शराब जैसी कोई बात नहीं है.
देखें वीडियो:
Post a Comment