भगवान वामनेश्वर की भव्य आरती में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु ..
मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी सत्येंद्र चौबे ने बताया कि, प्रत्येक गुरुवार की शाम में भगवान वामनेश्वर मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों भक्त आरती कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं. आज की आरती की तैयारियों में
- हर गुरुवार को आयोजित होती है महा आरती
- शामिल होते हैं दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री वामनेश्वरनाथ मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान वामनेश्वर नाथ की भव्य आरती का आयोजन गुरुवार को किया गया. आरती को लेकर श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास का माहौल दिखा. स्थानीय तथा दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ भगवान की पूजा अर्चना की. मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी सत्येंद्र चौबे ने बताया कि, प्रत्येक गुरुवार की शाम में भगवान वामनेश्वर मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों भक्त आरती कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं.
आज की आरती की तैयारियों में शामिल वामनेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्य श्याम जी यादव, चंदन यादव, गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा, कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, श्रीमन राय,वामन भगवान कारा मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा,मुनमुन पांडेय, अजय पांडेय, छोटे चौधरी, राघव कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, रामाकांत राय, शंकर दयाल राय तथा सैकड़ों भक्त प्रमुख रूप से शामिल रहे.
Post a Comment