प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग, डीएम-एसपी भी लेंगे क्लास
विद्यार्थियों को 3 महीने तक विभिन्न विषयों की तैयारी करवाई जाएगी. प्रत्येक बैच में लगभग 200 विद्यार्थी होंगे. उन्होंने बताया कि बैच में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्रों को मोबाइल नंबर 9798305326 पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
- एमपी हाई स्कूल में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक चलेंगी कक्षाएं.
- शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने की घोषणा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय एमपी उच्च विद्यालय के शारदा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. तत्पश्चात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने जिले के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने अपनी घोषणा में बताया कि महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मार्गदर्शन की व्यवस्था एमपी हाई स्कूल के शारदा भवन में प्रारंभ की जा रही है. जहां अनुभवी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को 3 महीने तक विभिन्न विषयों की तैयारी करवाई जाएगी. प्रत्येक बैच में लगभग 200 विद्यार्थी होंगे. उन्होंने बताया कि बैच में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्रों को मोबाइल नंबर9798 30 5326 पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रुपया रखा गया है. इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं देना होगा. रजिस्ट्रेशन "पहले आओ, पहले पाओ" की तर्ज पर किया जाएगा. विधिवत कक्षा शुरू होने की तिथि की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कक्षा का समय प्रातः 6 से 8 तक रखा गया है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने अपने संबोधन में इस तरह की कोचिंग की शुरुआत की प्रशंसा करते हुए सप्ताह में एक दिन स्वयं कक्षा लेने की इच्छा जताई. उप विकास आयुक्त ने सभी तरह के विषयों को पढ़ाने की सहमति देते हुए इनमें सभी पदाधिकारियों का को अपना योगदान देने का आह्वान किया.
अपर समाहर्ता ने जिला पदाधिकारी की इस परिकल्पना को अद्भुत बताते हुए इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की. एसडीएम ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कोचिंग की व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने की जानकारी दी तथा एमपी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.
Post a Comment