Header Ads

हैदराबाद में करोड़ों का सोना लूटने वाले अपराधियों को आंध्र पुलिस ने बक्सर जीआरपी की मदद से चलती ट्रेन में दबोचा ..

अपराधियों तक पहुंचने के बाद जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो आसपास बैठे वह यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. उन्हें क्या मालूम था कि, वह जिन के साथ सफर कर रहे हैं वह लूट की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी हैं.
जीआरपी थाने में बैठे आंध्र प्रदेश पुलिस के सदस्य

- हैदराबाद में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बिहार भाग रहे थे अपराधी.
- पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग बोगियों में कर रहे थे सफर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हैदराबाद से करोड़ों रुपये के सोना लूट के चार अभियुक्तों को पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि, सभी हैदराबाद में हुए सोना लूट में शामिल थे तथा लूट का माल सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस से लेकर बक्सर आ रहे थे. पक्की जानकारी होने के बाद हैदराबाद पुलिस ने बक्सर जीआरपी से सहयोग मांगा. जिसके बाद जीआरपी के द्वारा आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर ट्रेन की सघन तलाशी की गई. जिसके बाद बक्सर तथा डुमराँव के बीच ट्रेन की बोगी मैं बैठे अपराधियों को दबोच लिया गया. 

पुलिस को चकमा देने के लिए अलग अलग बोगियों में बैठे थे लुटेरे:

बताया जा रहा है कि, पुलिस को चकमा देने के लिए लुटेरे अलग-अलग बोगियों में लूट के सोने के साथ बैठे हुए थे. हालांकि, जीआरपी तथा हैदराबाद पुलिस ने बेहद ही शातिराना अंदाज में एक-एक कर चारों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस सभी को लेकर दानापुर पहुंची है, जहां से वे उसे सिकंदराबाद ले जाएंगे.

पुलिस ने कहा "यू आर अंडर अरेस्ट" तो यात्रियों में मचा हड़कंप:

अपराधियों तक पहुंचने के बाद जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तो आसपास बैठे वह यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. उन्हें क्या मालूम था कि, वह जिन के साथ सफर कर रहे हैं वह लूट की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी हैं.

मामले की पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि, हैदराबाद पुलिस ने उनसे सहयोग मांगा था. जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.














No comments