वर्चस्व की जंग में आमने-सामने दो पक्ष, गोलीबारी का लगाया आरोप ..
इस मामले में जब ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
- सिमरी थाना अंतर्गत रामदास राय ओपी थाना का मामला.
- मुखिया तथा ग्रामीण दोनों तरफ से दर्ज कराया कराए गए मामले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थानांतर्गत रामदास राय के डेरा ओपी अंतर्गत लाल सिंह के डेरा गांव में मंगलवार की शाम वर्चस्व की जंग में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ. इस मामले में दोनों तरफ से एक-दूसरे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी देते हुए उषा देवी ने बताया कि अपने दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान स्थानीय गांव के मनबोध यादव सदलबल आए और मुझे निशाना बना गोलियां चलाने लगे. किसी तरह शोर मचाते हुए मैं घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई. गोलियों की आवाज सुन जब मेरे पति और पुत्र आए, तब वे लोग वहां से भाग खड़े हुए.
वहीं, दूसरे पक्ष के मनबोध यादव का कहना है कि गांव के ददनी यादव अपने कुछ लोगों के साथ मेरे घर से कुछ दूरी पर खड़े होकर अकारण मुझे गाली दे रहे थे. जब मैंने इसका विरोध किया तो वे आगबबूला हो गए और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे. हालांकि, मैंने वहां से घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई. इस मामले में जब ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुट गई है. वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर नामजद अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा. बताते चलें कि, इस घटना को लेकर अभी भी दोनों पक्षों में गहरा तनाव व्याप्त है. पुन: कभी भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ जाएं, इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Post a Comment