Header Ads

इफेक्टिव वैक्सीन मैनेजमेंट की टीम पहुंची सदर अस्पताल, रखरखाव की हुई जाँच ..

बताया कि, यह मूल्यांकन 4 वर्ष में एक बार कराया जाता है. ताकि, सुधारात्मक उपाय किया जा सके. बक्सर में जिला वैक्सीन स्टोर चौगाईं तथा इटाढ़ी को मूल्यांकन के लिए राज्य द्वारा चयनित किया गया है. 


- हर 4 वर्ष पर एक बार होती है वैक्सीन स्टोर की जांच.
- जिला के अतिरिक्त इटाढ़ी तथा चौगाईं में भी हुई जांच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत सरकार की इफेक्टिव वैक्सीन मैनेजमेंट (ईवीएम) की टीम द्वारा जिले में वैक्सीन तथा उससे संबंधित सभी प्रकार की प्रबंधन की जांच की गई. केंद्रीय टीम में शामिल सदस्यों में मध्यप्रदेश के रतलाम मेडिकल कॉलेज से आए एसोसिएट प्रोफ़ेसर सह टीम के मॉनिटर डॉ. ध्रुवेंद्र पांडेय द्वारा जिला वैक्सीन स्टोर बक्सर कोल्ड चेन पॉइंट तथा चौगाईं के 1 वर्ष की नियमित टीकाकरण से संबंधित सभी दस्तावेजों तथा कुशल वैक्सीन प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयासों का मूल्यांकन बेहद गहनता के साथ किया गया. मूल्यांकन के दौरान डॉ. धर्मेंद्र के साथ साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, वैक्सीन एवं कोल्ड चेन प्रबंधक यूएनडीपी मनीष सिन्हा एवं यूनिसेफ की एसएमसी शगुफ्ता जमील ने उनका सहयोग किया.

जानकारी देते हुए मनीष सिन्हा ने बताया कि, यह मूल्यांकन 4 वर्ष में एक बार कराया जाता है. ताकि, सुधारात्मक उपाय किया जा सके. बक्सर में जिला वैक्सीन स्टोर चौगाईं तथा इटाढ़ी को मूल्यांकन के लिए राज्य द्वारा चयनित किया गया है. उन्होंने बताया कि, जांच के दौरान अधिकारी ने वैक्सीन स्टोर के बेहतर प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैक्सीन का उचित रखरखाव बेहद जरूरी है. जिससे कि उसकी क्षमता बरकरार रहे.














No comments