पटना में आयोजित है सामाजिक न्याय सम्मेलन, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना ..
कहा कि आरक्षण का आधार जाति के आधार पर ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जो भी बीपीएल परिवार की सूची में है उनको आरक्षण देना ही चाहिए जातिगत आरक्षण में भी संशोधन होना चाहिए.
- श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित है कार्यक्रम.
- जिले के दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गुरुवार को सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
साथ ही साथ युवा कांग्रेस के सभी सदस्य मौजूद रहें.गे सामाजिक न्याय सम्मेलन में आरक्षण को जातिगत आधार से हटाकर आर्थिक आधार पर किए जाने की मांग की जाएगी. इस कार्यक्रम में बक्सर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे तथा कार्यक्रम में शामिल होंगे. पंकज उपाध्याय ने कहा कि आरक्षण का आधार जाति के आधार पर ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जो भी बीपीएल परिवार की सूची में है उनको आरक्षण देना ही चाहिए जातिगत आरक्षण में भी संशोधन होना चाहिए. कितनी जातियां आरक्षण किस श्रेणी में आती है उन्हें उनकी जीवनशैली के आधार पर रखा जाए जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं और एक सामान्य जीवन जी रहे हैं उन लोगों को भी आरक्षण से बाहर करना चाहिए.
Post a Comment