Header Ads

महिंद्रा ट्रैक्टर्स के फेस्टिवल धमाका योजना का आगाज़, पुरानी ट्रैक्टर्स के बदले पाएं नई महिंद्रा ट्रैक्टर..

26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाले इस मेले में किसानों को बेहद न्यूनतम ब्याज पर नई महिंद्रा ट्रैक्टर देने की पेशकश के साथ-साथ प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर निश्चित उपहार योजना का शुभारंभ किया गया.

- कैलाश ट्रैक्टर्स के द्वारा राजपुर प्रखंड के तियरा में आयोजित हुआ है कार्यक्रम
- पुराने ट्रैक्टर के बदले नए ट्रैक्टर पाने का सुनहरा अवसर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कैलाश ट्रैक्टर की तरफ से किसानों के लिए महालोन एवं महा एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया है.  26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाले इस मेले में किसानों को बेहद न्यूनतम ब्याज पर नई महिंद्रा ट्रैक्टर देने की पेशकश के साथ-साथ प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर निश्चित उपहार योजना का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों को नई ट्रैक्टर की खरीद तथा पुराने ट्रेक्टर के रखरखाव संबंधित जानकारियां दी गई.

जानकारी देते हुए प्रोपराइटर अमित सिंह ने बताया कि, किसान भाइयों को पुराने ट्रैक्टर के बदले नए ट्रैक्टर तथा ट्रैक्टरों के रखरखाव और खेती की जानकारी को लेकर कैलाश ट्रैक्टर्स के द्वारा राजपुर के तियरा में महालोन एवं महा एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि, महिंद्रा ट्रैक्टर्स की ओर से उत्सवों के मौसम में विशेष तौर पर आयोजित इस महालोन तथा महा एक्सचेंज मेले में किसानों के लिए कैलाश ट्रैक्टर्स के द्वारा पुराने ट्रैक्टर्स का नए ट्रैक्टर से आसान एक्सचेंज एवं न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था कराई जा रही है. अमित सिंह ने बताया कि, महिंद्रा ट्रैक्टर सदैव किसानों के विश्वास पर खरा उतरता है. ऐसे में उत्सवों के मौसम में इस तरह के आयोजन से किसानों के विश्वास को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ऑफर के दौरान प्रत्येक ट्रैक्टर की खरीद पर सोने चांदी के सिक्कों के अतिरिक्त निश्चित उपहार भी दिया जाएगा. 

मेले के शुभारंभ के दौरान सेल्स मैनेजर अप्पू कुमार, मुन्ना कुमार, राजू कुमार, विपेंद्र कुमार, गोपी कुमार समेत कई किसान मौजूद रहे.














No comments