Header Ads

विवाहिता पर आया रिश्तेदार का दिल, शादी की नीयत से अपहरण ..

युवती के मायके आने के बाद उसके ससुराल का एक रिश्तेदार सोनू कुमार नामक युवक बराबर आता रहता था. इसी बीच विगत 14 अगस्त को अचानक दोनों ही लापता हो गए. दोनों की खोजबीन के लिए काफी प्रयास किया गया. 

- नगर थाना क्षेत्र का है मामला.
- विवाहिता की मां के बयान पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से विवाहिता के गायब हो जाने की सूचना है. इस मामले में युवती की मां के बयान पर नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें एक रिश्तेदार के खिलाफ शादी की नीयत से बहला-फुसला कर अपहरण किए जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर युवती की खोजबीन में लगी है. आवेदन के अनुसार युवती की शादी 2012 में ही नवानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. जहां से पिछले दिनों युवती अपने मायका आई हुई थी. 
युवती के मायके आने के बाद उसके ससुराल का एक रिश्तेदार सोनू कुमार नामक युवक बराबर आता रहता था. इसी बीच विगत 14 अगस्त को अचानक दोनों ही लापता हो गए. दोनों की खोजबीन के लिए काफी प्रयास किया गया. बावजूद इसके कहीं पता नहीं चलने पर आखिरकार घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसमें सोनू कुमार पर विवाहिता को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपों की छानबीन में लगी है.













No comments