संपत्ति विवाद में सौतेले भाई ने भाई को मारी गोली, कंधे में फंसी ..
पिता के मौत के बाद दोनों पुत्रों के बीच संपत्ति को लेकर करीब एक दशक से विवाद चल रहा था. इस विवाद में कई बार दोनो के बीच मारपीट भी हुई थी. बुधवार को मुन्ना यादव अपने पशुओं के लिए चारा लाने बधार में गया था. इसी दौरान उस पर सौतेले भाई गणेश यादव ने गोली चला दी.
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- दशकों से चला आ रहा है संपत्ति विवाद का मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पशुओं के लिए बधार में चारा लाने जा रहे एक युवक को संपत्ति विवाद में उसके ही सौतेले भाई ने गोली मार दी. गोली लगते ही युवक गिर पड़ा और वहीं पर खून से लतपथ होकर छटपटाने लगा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में युवक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बक्सर रेफर कर दिया. युवक के शरीर मे कंधे के समीप गोली फंसी है, जबकि हाथ मे गहरा जख्म का भी निशान बताया जाता है. मामला नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में करीब 5:30 बजे का है.
इस मामले में ओपी पुलिस ने पीड़ित के बयान पर चार नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. जख्मी की पहचान स्वर्गीय श्रीकिशुन सिंह के पुत्र 40 वर्षीय मुन्ना यादव के रूप में हुई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार श्रीकिशुन सिंह की दो शादियां थी. पहली शादी अवतरिया देवी के साथ हुई थी, जिससे एक पुत्र गणेश यादव उर्फ बूढा यादव है जबकि, दूसरी शादी लालमुनि देवी के साथ हुई थी, जिसका पुत्र जख्मी मुन्ना यादव बताया जाता है. पिता के मौत के बाद दोनों पुत्रों के बीच संपत्ति को लेकर करीब एक दशक से विवाद चल रहा था. इस विवाद में कई बार दोनो के बीच मारपीट भी हुई थी. बुधवार को मुन्ना यादव अपने पशुओं के लिए चारा लाने बधार में गया था. इसी दौरान उस पर सौतेले भाई गणेश यादव ने गोली चला दी.
मामले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि, पीड़ित के परिजनों के बयान पर नया भोजपुर पूरब टोला निवासी गणेश यादव, अकालूपुर के रहने वाले विक्रमा यादव और मेनू यादव व सतेंद्र यादव सहित एक अन्य पर मामला दर्ज कर आरोपितों के ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Post a Comment