बक्सर में 50 स्थानों पर होती हैं सर्वाधिक दुर्घटनाएं, सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन ढूंढेगा उपाय ..
बताया जा रहा है कि, इस बैठक में जहां सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न उपायों पर चर्चा होगी. वहीं वाहन दुर्घटना जनित स्थलों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
- डीएम की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी बैठक.
- दुर्घटनाओं में कमी लाने की योजनाओं पर किया जाएगा विकास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. सड़क पर चलने के दौरान किन सुरक्षा उपायों को अपनाया जाए ताकि, दुर्घटनाओं में कमी आए अथवा जिन स्थानों पर सर्वाधिक दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैं. वहां किस प्रकार दुर्घटनाओं को कम किया जाए, इस पर प्रशासन के द्वारा विचार विमर्श करते हुए प्रशासन विशेष रणनीति के तहत कार्य करेगी.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक सड़क सुरक्षा को लेकर आगामी 26 अक्टूबर को समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सचिव जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक के अतिरिक्त सदस्यों आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी, दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा एनएचएआई के निदेशक के साथ-साथ डुमराँव तथा बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि, इस बैठक में जहां सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न उपायों पर चर्चा होगी. वहीं वाहन दुर्घटना जनित स्थलों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
बक्सर में 50 स्थलों पर होती है सर्वाधिक दुर्घटनाएं:
जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने बताया कि, जिन स्थानों पर 10 बार से ज्यादा दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी हो वैसे स्थानों को ब्लैक स्पॉट कहा जाता है. वहीं, जिन स्थानों पर एक बार से ज्यादा बार वाहन दुर्घटना हुई हो उसे दुर्घटना जनित स्थल कहा जाता है. परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि, जिले में आरक्षी अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 50 ऐसे स्थल हैं जिन्हें दुर्घटना जनित स्थल की सूची में रखा गया है. हालांकि, जिले में कोई भी ब्लैक स्पॉट नहीं है.
थाना क्षेत्रों में वाहन दुर्घटना जनित स्थलों की संख्या:
थाना संख्या
ब्रह्मपुर 6
राजपुर 5
मुफ्फसिल 6
नया भोजपुर 6
कोरान सराय 6
बगेन 4
नावानगर 3
वासुदेवा ओपी 1
इटाढ़ी 2
औद्योगिक 4
कृष्णाब्रह्म 3
बक्सर नगर 8
Post a Comment