बड़ी खबर: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, तीन नए मामले सामने आने के बाद उजागर हुई नगर परिषद की लापरवाही ..
नगर परिषद की लापरवाही का परिणाम है कि, नगर में डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं. एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि, फागिंग के नाम पर लाखों रुपयों का प्रतिमाह हेरफेर करने वाला नगर परिषद आखिर वास्तविक रुप से फॉगिंग क्यों नहीं करा रहा?
- संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 12.
- नगर परिषद के इलाकों में है भी ज्यादा खतरा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; जिले में डेंगू के कहर के शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार तक जहां डेंगू के 9 मामले सामने आए थे. वहीं, बुधवार को डेंगू के तीन और मरीज नगर के साबित खिदमत अस्पताल में भर्ती कराए गए. इन तीनों के प्लेटलेट्स लगातार घटते जा रहे थे. जिसके बाद इन्हें भर्ती कराकर इनका उपचार शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि, रोगियों की हालत फिलहाल नियंत्रण में है. जिस पर चिकित्सक लगातार नजर बनाए हुए हैं. इन मामलों में खास बात यह है कि, दो मामले नगर परिषद क्षेत्र के ही हैं. माना जा रहा है कि, नगर परिषद की लापरवाही का परिणाम है कि, नगर में डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं. एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि, फागिंग के नाम पर लाखों रुपयों का प्रतिमाह हेरफेर करने वाला नगर परिषद आखिर वास्तविक रुप से फॉगिंग क्यों नहीं करा रहा?
उधर रोगियों के संबंध में पूछने पर उनका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, नगर के नया बाजार के रहने वाले सोनू कुमार, इस्माइलपुर के रहने वाले मो. असलम तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के खराटी गांव के रहने वाले बबलू सिंह डेंगू के शिकार हुए हैं. जांच में संक्रमित पाए जाने के पश्चात इन्हें चिकित्सकों की निगरानी में गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. जहां इनका इलाज किया जा रहा है. बताया कि मरीजों की हालत अब पहले से बेहतर है.
इस संदर्भ में एसीएमओ केके राय ने बताया कि डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को घरों के आसपास साफ पानी जमा होने से रोकना चाहिए. साथ ही साथ एहतियात के तौर पर पैरों में नारियल तेल लगाकर बैठना चाहिए. क्योंकि डेंगू के मच्छर 2 फीट से ज्यादा ऊपर नहीं उड़ते इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के कई इलाकों में नियमित रूप से फागिंग कराई जा रही है. साथ ही साथ नगर परिषद को भी विभागीय निर्देश प्राप्त हुआ है कि वह फॉगिंग का कार्य करें.
Post a Comment